24 October 2023

गूगल मेल है या फीमेल? जवाब जानकर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी

दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
शुभम- लड़की जब फ्रेंड बनती है तो भले ही शादी वाली फीलिंग न आती हो,
पर जब लड़की ब्लॉक करती है तो तलाक वाली फीलिंग जरूर आती है.

लड़की- सुन जानू, गूगल मेल होता है कि फीमेल...
लड़का- बेबी फीमेल होता है...
लड़की- क्यों..
लड़का- क्योंकि अपना सेंटेन्स पूरा होने से पहले ही वो उसका सजेशन देना शुरू कर देता है.

घरवालों को लगता है, कहीं हमारा लड़का लव मैरिज ना कर ले,
पर उन्हें क्या पता, यहां तो लड़कियां भाव ही नहीं देती, लव मैरेज तो दूर की बात.

डॉक्टर- आपके तीन दांत कैसे टूट गए?
मरीज- पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.
डॉक्टर- अरे, तो खाने से इनकार कर देते.
मरीज- डॉक्टर साहब, वही तो किया था.

टिंकू - लोहा लोहे को काटता है....
हीरा हीरे को काटता है.
तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया.
अब अस्पताल में चल रहा है इलाज.

टीचर - तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
बच्चा - मम्मी-पापा लड़ रहे थे.
टीचर - वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?
बच्चा - मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.