खूबसूरत लड़की को चांद कहकर पुकार रहा था लड़का, मिला ये मजेदार जवाब
एक खूबसूरत लड़की बस स्टैंड पर खड़ी थी... एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता है, आज दिन में कैसे निकल आया? लड़की बोली- अरे उल्लू तो रात को बोलता था, आज दिन में कैसे बोल रहा है.
किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया. एक बच्चा ये देख रहा था, उसने अपने पिता से पूछा -पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे हैं? पिता ने उत्तर दिया - बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते हैं.
टीटू बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला- एक काला बल्ब देना. दुकानदार- भाई साहब, काले बल्ब का क्या करोगे? टीटू- यार, दोपहर को अंधेरा करके सोना है.
पोलियो टीम घर आई... चीकू- बंदूक और कारतूस कहां हैं? सुनकर टीम भाग गई... पीछे से टीटू ने आवाज दी, रुको, रुको ये हमारे बच्चों के नाम हैं.
सोचा था दो शादियां करूंगा 1 पीटेगी तो दूसरी बचाएगी रात को सपना देखा, एक ने पकड़ रखा था, दूसरी पीट रही थी.
लड़की वाले लड़का देखने गए. लड़की वाले- हमें ऐसा लड़का चाहिए जो, कुछ खाता पीता ना हो और कुछ गलत काम ना करता हो.. पंडित जी- फिर तो आपको ऐसा लड़का, अस्पताल के ICU में मिलेगा, वहां जाकर खोजो.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.