खूबसूरत लड़की को तड़पता देख टीटू बोला...,जानकर हंस पड़ेंगे आप
टीचर- तुम पंछी के बारे में सब जानते हो? स्टूडेंट- हां टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता? स्टूडेंट- मरा हुआ पंछी दे थप्पड़..... दे थप्पड़.
एक खूबसूरत लड़की को सड़क पर तड़पता देख टीटू बोला- कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आंखें. दूर खड़ी लड़की की सहेली बोली- अरे ओ. यहां Tik Tok की शूटिंग हो रही है...तेरी प्रेम कहानी की नहीं.
लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली- हेलो भैया, मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है. चपरासी - बाबू से जाकर मिल लो. लड़की ने तुरंत अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन लगाया और बोली- बाबू तुमने बताया नहीं तुम इनकम सर्टिफिकेट भी बना लेते हो.
टिल्लू पिल्लू की बीवी को देख कर बोला. तेरी और भाभी की जोड़ी बिल्कुल राम-सीता की जोड़ी है. टिल्लू- “कहां यार. ना तो ये धरती में समाती है और न ही इसे कोई ‘रावण’ उठा कर ले जाता है.
नर्स- मुबारक हो...आपके घर बेटा पैदा हुआ है. टिंकू- गजब टेक्नोलॉजी है. नर्स- क्या? टिंकू- पत्नी अस्पताल में और बेटा घर में पैदा हुआ है.
एक लड़का अपनी शादी के लिए लड़की देखने गया... परिवार वाले दोनों को साथ बैठाकर बाहर चले गए. लड़की- भईया, आपकी कितनी बहनें हैं ? लड़का- थोड़ी देर पहले 3 थीं अब 4 हो गई हैं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.