23 October 2023

लड़की जब ब्लॉक करती है तो कैसे फीलिंग आती है? जानकर छूट जाएगी हंसी

मिंटू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गई पुलिस-बाहर निकल मिंटू-माफ़ कर दो दरोगा जी पुलिस-साले दारू पीकर गाड़ी चलाता है, मुंह खोल मिंटू-अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे.

गोलू- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई हैं? 
मटोलू- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर आया था. 
गोलू- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है? 
मटोलू- मेरी पत्नी का नाम है 'तपस्या' है और केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया 'हैप्पी बर्थडे समस्या'.

दो दोस्त आपस में बात करते हुए.
टीटू- आज सुबह मेरे मन में विचार आया.
शौंटी- क्या?
टीटू- आज कुछ तूफानी करते हैं, बस फिर क्या साइकिल निकाली और पेट्रोल भराने चले गए.

रोहित- ये बैंक से पैसा क्यों नहीं निकल रहा है?
मैनेजर- बैंक में पैसे नहीं हैं...
रोहित- क्यों नहीं हैं? जब भी आओ तो पैसे रहते ही नहीं हैं.
मैनेजर- शांति से बात करो.
रोहित- बुलाओ कहा है शांति आज उससे ही बात करता हूं.

चिंकी- जीजू ,आप एक सप्ताह मैं कितनी बार दाढ़ी बनाते हो?
जीजाजी- पचास से साठ बार.
चिंकी- ये कैसे हो सकता है.
जीजाजी- अरे...मैं नाई जो ठहरा!

चिंटू- यार, ये शादी का मतलब क्या होता है?
मिंटू-  धूमधाम से खुद की सुपारी देना.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.