ब्यूटी पार्लर का हिंदी मतलब जान नहीं रुकेगी हंसी, पढ़ें वायरल जोक्स
चीकू: समोसा फायदा करता है या नुकसान? मीकू: कोई खिला दे तो फायदा और खिलाना पड़ जाए तो नुकसान
पत्नी: आज हमारी शादी को पांच साल हो गए पति: हां, तो अब दोबारा चुनाव होगा या यही सरकार रहेगी?
चिंटू- अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा. मिंटू- मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है? चिंटू- नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो.
एक लड़के ने नई जगुआर कार खरीदी और अपनी गर्लफ्रेंड को दिखाने के लिए उसके पास गया. लड़की- अरे वाह, नई कार और वह भी प्यूमा की! अभी तक लड़का ICU में है और सदमे से बाहर नहीं आ रहा है.
पीकू: ब्यूटी पार्लर का हिंदी मतलब पता चल गया मीकू: क्या? पीकू: महिला मुख काया पलट जादूई केंद्र
चिंटू – मैं कल से स्कूल नहीं जांऊगा, मास्टर जी को कुछ आता ही नहीं है. पापा – क्यों, ऐसा क्या हो गया? चिंटू – वो सारे सवालों के जवाब मुझसे ही पूछते हैं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.