ठंड के मौसम में टीटू ने दी गजब की राय, जानकर नहीं रुकेगी हंसी
पति: तुझसे शादी करने का एक बहुत बड़ा फायदा मिला है मुझे पत्नी: कौन सा फायदा ? पति: मुझे मेरे सारे पापों की सजा इसी जन्म में मिल गई!
कल शाम में एक औरत को ठिठुरता देख
मेरे दोस्त ने अपना कंबल उसके बदन पर दे दिया.
उसने कंबल फेंकते हुए कहा- गरीब नहीं हूं शादी में जा रही हूं.
टीटू- ठंड का महीना है.
कृप्या करके छत पर पक्षियों के लिए थोड़ी सी Old Monk Rum रख दिया करें.
सिर्फ अपने बारे में ही न सोचें, ठंड उनको भी लगती है.
मौंटी- हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं. शौंटी वो क्यों? मौंटी- हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है. हम सोचते हैं वो बोलने लगे, उससे पहले हम तमिल सीख लें.
एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था. दूसरा आदमी पास जाकर बोला - भाई अगर तू स्टार्ट नहीं हो पा रहा है तो धक्का लगाऊं क्या?
मंटू और चंटू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे. अध्यापिका - तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा? मंटू- मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.