पैसा और अक्ल...क्या चुनेंगे आप? छात्र का जवाब सुन छूट जाएगी हंसी
लड़की अपनी स्कूटी मैकेनिक के पास लेकर गई.
लड़की- मुझे स्कूटी की सर्विस करानी है.
मैकेनिक- मैडम इंजन में ऑयल नहीं है.
और ब्रेक भी सही से काम नहीं कर रहे.
लड़की-अरे वो छोटी मोटी बातें होती रहती हैं.
पहले इसका शीशा ठीक करो प्लीज़.
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए? गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम. टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं. गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हैं
टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे? छात्र- पैसा. टीचर- गलत, मैं अक्ल चुनती छात्र- आप सही कह रही हो मैडम, जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है. दे थप्पड़... दे थप्पड़...
पहला कैदी- तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा? दूसरा कैदी- बैंक लूटने के बाद वहीं बैठकर पैसे गिनने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया. पहला कैदी- वहीं पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी? दूसरा कैदी- वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें, बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा.
पत्नी - मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं? पति - बहुत ज्यादा. पत्नी - फिर भी बताओ कितनी? पति - इतनी कि मन करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं.
मोहन समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था. टीटू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा? मोहन- अरे मैं बीमार हूं ना... डॉक्टर ने कहा है बाहर का नहीं खाना.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.