6  December 2023

मायके से वापस आती हुई पत्नी को देखकर हंसने लगा पति, आगे जो हुआ जानकर हंसेंगे आप

पत्नी मायके से वापिस आई,
पति दरवाजा खोलते हुए जोर-जोर से हंसने लगा,
पत्नी- ऐसे क्यो हंस रहे हो.
पति- गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आए उसका सामना हंसते हुए करो.

पहला दोस्त- यार, सुन 2nd year का रिजल्ट आ गया क्या ? दूसरा दोस्त- हां, आ गया और तमीज से बात कर पहला दोस्त- क्यों? दूसरा दोस्त- क्योंकि अब मैं तेरा senior हूं.

पति- सुतली बम है क्या?
पत्नी- दिवाली खत्म हो गई अब सुतली बम क्यों चाहिये?
पति- तुम्हारे मायके से आया तिल का लड्डू फोड़ना है.
पत्नी हो गई नाराज.

पति- ये सब्जी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है?
पत्नी- क्यों पूछ रहे हो?
पति- मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे- क्या खाकर मरे थे.

विदाई के समय दूल्हे का मोबाइल बजा
दुल्हन ने जोर का थप्पड़ जड़ दिया.
रिश्तेदार- ऐसा क्यों ?
क्योंकि उसकी रिंगटोन थी-
दिल में छुपाकर प्यार का अरमान ले चले
हम आज अपनी मौत का सामान ले चले.

पिता- नालायक, तू फिर फेल हो गया, आज से कभी मुझे पापा मत कहना
टीटू- ओह कमऑन डैड, स्कूल टेस्ट ही तो था, कोई डीएनए टेस्ट थोड़ी न था.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.