27 October 2023

जरूरी नहीं कि पत्नी लड़कर ही गुस्सा निकाले, दूसरा तरीका जानकर हंस पड़ेंगे आप

घंटू- आज घर के सामने पेड़ पर रस्सी बांध देता हूं, (कपड़े सुखाने के लिए).
पड़ोस में रहनेवाली रिंकी- अरे-अरे क्‍या कर रहे हो तुम, ऐसा कदम मत उठाना. मेरी तरफ से हां है.
सुनते ही झूम उठा घंटू.

चोलू- जरूरी नहीं है कि पत्‍नी अपना गुस्सा लड़-झगड़कर ही निकाले. एक और तरीका है.
टोलू- क्‍या?
चोलू- वह मोटी कच्ची रोटी और सब्जी में बिना नमक डाले भी अपना गुस्सा निकाल सकती है.

पिताजी (अपने बेटे) से- राजू तुम्हें फूल तोड़ लाने को कहा था और तुम पूरी डाली तोड़ लाए?
राजू- पिताजी वहां लिखा था फूल तोड़ना मना है इसलिए मैं डाली सहित तोड़ लाया.

अध्यापक- किसी ऐसी जगह का नाम बताओ जहां पर बहुत सारे लोग हों, फिर भी तुम अकेला महसूस करो.
छात्र- एग्जाम हॉल
अध्यापक बेहोश!

मां- बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा- पढ़ रहा हूं मां.
मां- शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटा- आपकी होने वाली बहू के SMS
दे थप्पड़ ही थप्पड़!

डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर- बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब है?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.