लड़कियों की लाइफ कितनी सेट है यार, मौंटी ने क्यों कही ऐसी बात, जानकर खूब हंसेंगे आप
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया, उसने सोचा कि लड़की से अंग्रेजी में बात की जाए. उसने लड़की से पूछा - इंग्लिश चलेगी ना? लड़की (शरमाते हुए) - जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देसी भी.
खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला... डॉक्टर- कुछ देर तक चुपचाप रहना है... यह देख लड़की का प्रेमी बोला... यह कितने की चीज़ है और कहां मिलती है.
रमेश जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो आलू ले लो... राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है रमेश- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.
मंटू- मेरे दादा जी इतने अमीर और भुलक्कड़ थे कि लाठी बिस्तर पे रख के खुद कोने में सो जाते थे.
शीटू- अबे ये तो कुछ भी नहीं.
मंटू- कैसे?
शीटू -मेरे दादा जी इतने अमीर और भुलक्कड़ थे कि पान चबा कर बिस्तर पे थूक देते और खुद खिड़की से नीचे कूद जाते थे.
टिल्लू पहली बार हवाई जहाज में गया जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आई एयरहोस्टेस- कृपया सभी लोग अपनी अपनी बेल्ट बांध लें. टिल्लू- पर मैडम मैं तो पजामा पहन के आया हूं. मैं क्या करूं?
टीटू- लड़कियों की लाइफ कितनी सेट है यारशादी से पहले पापा की परी होती हैं औरशादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं.मौंटी- और लड़के?टीटू- लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं.और शादी के बाद बीवी से.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.