पति के जन्मदिन पर पत्नी ने खुद को दिया तोहफा, चुटकुला पढ़ हंसेंगे आप
पत्नी- सुनो जी, आपके जन्मदिन के लिए बहुत अच्छे कपड़े ले लिए हैं. पति- वाह लव यू, लाओ दिखाओ. पत्नी- हां, अभी पहनकर आती हूं!
टीचर- एक टोकरी में 10 आम हैं, उसमें से 2 आम सड़ गए, बताओ कितने आम बचे? संजू- सर, 10 आम. टीचर- वो कैसे? संजू- सड़ने के बाद आम तो आम ही रहेगा ना, केला तो बन नहीं जाएगा.
एक खूबसूरत लड़की को सड़क पर तड़पता देख टीटू बोला- कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आंखें. दूर खड़ी लड़की की सहेली बोली- अरे ओ. यहां Tik Tok की शूटिंग हो रही है...तेरी प्रेम कहानी की नहीं!
लड़की- आज पापा ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पर जाते देख लिया. लड़का- ओह, फिर क्या हुआ? लड़की- वही जिसका डर था. बस के किराये के पैसे वापस ले लिए!
टिल्लू सड़क पर जा रहा था, तभी एक चिड़िया उसके सिर पर बीट करके उड़ गई. रुमाल से सिर साफ करते हुए टिल्लू बोला- भगवान का लाख-लाख शुक्र है, कि उसने गाय-भैंसों को उड़ने के लायक नहीं बनाया.
टीचर- तुम पंछी के बारे में सब जानते हो? स्टूडेंट- हां टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता? स्टूडेंट- मरा हुआ पंछी दे थप्पड़..... दे थप्पड़!!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.