27 October 2023

मैं अपनी बीवी से परेशान हो चुका हूं...रमेश की वजह जानकर हंस पड़ेंगे आप

रमेश- मैं अपनी बीवी से परेशान हो चुका हूं सुरेश- क्यों, ऐसा क्या हुआ? रमेश- यार वो सारा दिन यूट्यूब पर पकवानों की रेसिपी देखती रहती है. सुरेश- हां... तो इसमें दिक्कत क्या है? रमेश- शाम को बनाती तो दाल-चावल ही है.

 सीटू अपने दोस्त से बोला- प्यार एकतरफा होना चाहिए.
दोनों तरफ से बराबर होने से शादी होने का खतरा बढ़ जाता है.
प्यार में शादी करके जिंदगी भर फंसना ठीक नहीं.

मां - देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो.
चिंटू- मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता.
सुनते ही मां के उड़ गए होश.

बेटा - मां मैं एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनूंगा, आपकी झोली खुशियों से भर दूंगा.
मां - पहले ये बोतलें भरकर फ्रिज में रख नालायक.

पति ने पहली बार खाना बनाया. 
पत्नी- भाग्यवान इस सब्जी का नाम तो बताओ 
पति- क्या करना है नाम जानकर ?
पत्नी- जब स्वर्ग में जाऊंगी तो भगवान को बताना भी तो पड़ेगा कि क्या खाकर मरी थी.

“चाकू छुरियां तेज करा लो....चाकू छुरियां तेज करा लो''
महिला- भइया अक्ल भी तेज करते हो क्या?
फेरीवाला- हां बहन जी, अक्ल हो तो ले आइये.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.