भोलू की परेशानी का गोलू ने दिया ऐसा उपाय, जानकर नहीं रुकेगी हंसी
भिखारी- बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए. मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूं. मोनू- पहले बताओ तुम्हारा परिवार कहां है? भिखारी- मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है.
लड़की वाले- लड़का शराब पीता है क्या? चिंटू के घर वाले- जी बिलकुल पीता है और रोज पीता है. लड़की वाले- इसका मतलब अच्छा कमाता है, हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का. रिश्ता वही, सोच नई.
टीचर चिंटू से - बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है...? चिंटू- जेबरा टीचर- वो कैसे? चिंटू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना.
महिला कैशियर- मुझे कुछ दिन की छुटटी चाहिए, क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी सुन्दरता कुछ कम हो गई है. बैंक मैनेजर- क्या मतलब ? महिला कैशियर- पुरूषों ने पैसे गिनकर लेने शुरू कर दिया है.
मास्टर जी – अगर नदी में नींबू का पेड़ है, तो नींबू कैसे तोड़ेंगे? चिंटू – चिड़िया बनकर मास्टर जी – नालायक, तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा? चिंटू – वही, जिसने नदी में नींबू का पेड़ लगाया होगा चिंटू का जवाब सुनकर मास्टर जी बेहोश हो गए
गोलू भोलू से- यार तू आज परेशान दिख रहा है भोलू- हां यार, मैं जो भी काम करता हूं मेरी पत्नी बीच में आ जाती है गोलू- तू एक बार ट्रक चलाकर देख, शायद तेरी किस्मत साथ दे दे...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.