28 December 2023

किचन में बहू को खाना बनाते देख सास हुई बेहोश, वजह जान हो जाएंगे लोटपोट

मिंकू की छत टपक रही थी, ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर.
प्लम्बर ने पूछा- आपको कब पता चला कि छत टपक रही है?
शराबी- जब कल रात को मेरा पैग 3 घंटे तक खत्म नहीं हुआ.

वकील: हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
महिला: मेरा चश्मा कहां है संगीता...?
वकील: तो इसमें मारने वाली क्या बात थी...?
महिला: मेरा नाम रंजना है!

चिंटू: अच्छा बताओ, अक्ल बड़ी या भैंस?
बंकू ने देर तक सोचा फिर
चिंटू को घूरते हुए बोला: मुझे पागल समझा है क्या?
तुमने दोनों का डेट ऑफ बर्थ तो बताया ही नहीं!
बंकू की बात सुनकर चिंटू दंग रह गया.

पत्नी: आप बहुत भोले हैं, आपको कोई भी बेवकूफ बना देता है.
पति: शुरुआत तो तेरे बाप ने की थी.
फिर.... दे चप्पल- दे चप्पल

सोनू - मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?
मां - बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू
सोनू (मन ही मन सोचता हुआ) बोला- कसम से आज पहली बार देवता वाली फीलिंग आ रही है.

शादी के बाद पहली बार बहू रेसिपी बुक देखकर खाना बना रही थी...
सास (फ्रिज खोलती है ): अरे बहू ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
बहू: मम्मी जी, बुक में लिखा है कि इन चीज़ों को मिलाकर एक घंटा फ्रिज में रख दें.
सास बेहोश!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.