तुम्हारी कॉपी खाली क्यों है? बच्चे का शायराना जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट
बच्चा: दादी गन्ना खाओगी? दादी: बेटा, दांत नहीं हैं मेरे, मैं नहीं खा सकती बच्चा: फिर ठीक है, ये मेरा गन्ना रख लो, मैं खेलने जा रहा हूं.
गोबर फेंकने के बहाने मिलने आती थी वो मोहब्बत के दुश्मनों ने एक दिन भैंस बेंच डाली!
टीचर: तुम्हारी कॉपी खाली क्यों है छात्र: खामोशियां ही बेहतर हैं, लफ्जों से लोग रूठ जाते हैं.
शादी को समझने के लिए एक वैज्ञानिक ने शादी कर ली अब उसे समझ नहीं आ रहा है कि विज्ञान क्या है.
पहला दोस्त - क्या कर रहे हो भाई? दूसरा दोस्त - खा रहा हूं भाई...! पहला दोस्त - अकेले-अकेले...? दूसरा दोस्त - अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले...!!
नौकर- मैडम घर में मेहमान आए हैं, शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या करूं? मैडम- अरे डरता क्यों है, न्यू विम बार में 100 नींबुओं की शक्ति है, डाल दो 2 बूंद. नौकर बेहोश!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.