29 March 2024

परीक्षा में आलस्य पर निंबध लिखने का आया सवाल, छात्र ने दिया मजेदार जवाब

जज- घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की?
गोलू- जज साहब आपकी अच्छी नौकरी है, अच्छी सैलरी है.
फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे...?

चिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था एक विदेशी आदमी आया और उसने चिंटू को रोका
चिंटू- ऐसे आचनक से सामने आ गया, मरेगा क्या?
विदेशी- मुझे ताज महल जाना है
चिंटू- तो जा ना, सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?

टीचर ने परीक्षा में चार पन्नों का निबन्ध लिखने को दिया,
विषय था ‘आलस्य क्या है?’
एक बच्चे ने तीन पन को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा…
यही आलस्य है...

एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए।
वेटर- क्या लोगे आप?
लड़का- वह तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ
वेटर- हैरान होकर.... क्या?
लड़की- ये पागल पिज़्ज़ा मांग रहा है.

पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
पति- क्यों जानेमन क्या हुआ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है
पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा.

डॉक्टर- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है,
ये लो नींद की गोलियां
पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.