पति ने पूछा- तुम इतना चिल्लाती क्यों हो? पत्नी का जवाब कर देगा लोटपोट
गोलू- तुम इतना क्यों चिल्लाती हो? पत्नी- क्योंकि हर बार गलती तुम ही करते हो गोलू- काश तुम एक कोयल होती. पत्नी- तो फिर क्या करते? गोलू- फिर मैं तुझसे पूछता कि बता कौन ज्यादा गलती करता है और तुम कोयल की तरह कूक कूक करती.
एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था. दूसरा आदमी पास जाकर बोला - भाई अगर तू स्टार्ट नहीं हो पा रहा है तो धक्का लगाऊं क्या?
एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला, थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती है फिर क्या था मण्डप में ही…दे चप्पल दे चप्पल!
एक साहब महिला से कहने लगे- माफ कीजिए मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं. महिला - इससे आपका क्या फायदा होगा? साहब - दरअसल, मेरी पत्नी खो गई है, वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेगी तो गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी.
मंटू और चंटू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे. अध्यापिका - तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा? मंटू- मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए.
कंजूस आदमी ने पंडित जी को कम पैसे दिए और पूछा- कोई ऐसा उपाय बताओ कि मैं मालामाल हो जाऊं. पंडित जी- एक ऐसा मंत्र बताता हूं, जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी. रोज किसी चौराहे पर जाओ और बोलो ''भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा''.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.