25 Dec 2023

जब हसबैंड ने वाइफ को चाय बनाने को कहा, तो मिला ये मजेदार जवाब

हसबैंड- आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे. वाइफ- हमारे यहां भैंस का दूध आता है नागिन का नहीं.

हसबैंड- डार्लिंग तुम ख खूबसूरत होती जा रही हो. पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना? हसबैंड- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं. 

टीचर- Date और तारीख में क्या अंतर है? सारी Class चुप गप्पू- सर Date में Girlfriend के साथ जाते हैं और तारीख में वकील के साथ

सास (बहू से)- तुम्हारी योग्यता क्या है? बहू- नेत्र नेत्र चाय. सास- क्या मतलब? बहू- आईआईटी सास बेहोश.

गणित से परेशान एक छात्र गुरु जी से- अगर शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी और आर्यभट्ट का जन्म कलयुग में हुआ, तो उससे पहले 100 कौरव और रावण के सर की गिनती किसने की थी? गुरु जी अवकाश लेकर उत्तर की खोज में भटक रहे हैं.

एक बूढ़ी अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला. भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी चार दिन से कुछ नहीं खाया. बूढ़ी अम्मा 500 का नोट निकालते हुए बोलीं- 400 खुल्ले हैं? भिखारी- हां हैं मां जी. बूढ़ी अम्मा- तो उससे कुछ लेकर खा लेना.

पति- भगवान ने तुम्हें 2 आंखे दी हैं, चावल से पत्थर नहीं निकाल सकती? पत्नी- भगवान ने तुम्हे 32 दांत दिए हैं, 2-4 पत्थर नहीं चबा सकते.