गणित से परेशान एक छात्र
गुरु जी से- अगर शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी और आर्यभट्ट का जन्म कलयुग में हुआ, तो उससे पहले 100 कौरव और रावण के सर की गिनती किसने की थी?
गुरु जी अवकाश लेकर उत्तर की खोज में भटक रहे हैं.
एक बूढ़ी अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला.
भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी चार दिन से कुछ नहीं खाया.
बूढ़ी अम्मा 500 का नोट निकालते हुए बोलीं- 400 खुल्ले हैं?
भिखारी- हां हैं मां जी.
बूढ़ी अम्मा- तो उससे कुछ लेकर खा लेना.
पति- भगवान ने तुम्हें 2 आंखे दी हैं, चावल से पत्थर नहीं निकाल सकती?
पत्नी- भगवान ने तुम्हे 32 दांत दिए हैं, 2-4 पत्थर नहीं चबा सकते.