पति ने मांगी चाय, पत्नी का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट
सोनू पत्नी से- सुनती हो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे, तो मैं तुमको तलाक दे दूंगा. पत्नी- हे भगवान, मैं पागल अब तक इनको बचाने की कोशिश कर रही थी.
भिखारी- कुछ खाने को दे दो बेटा, मैं बहुत लाचार हूं. आदमी- देखने में तो हट्टे-कट्ठे लगते हो, फिर लाचार कैसे हो? भिखारी- अपनी आदत से...!
पत्नी- सुनिए जी, मिर्ची किस मौसम में लगती है? पति- किसी खास मौसम में नहीं लगती. जब सच बात बोलो तब ही लग जाती है.
लड़की- तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा. लड़का- मुझे तो पहले ही लगता था कि तू भूतनी है.
पति : सुनती हो, आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे
पत्नी : ऐसा है, हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं.
जिधर भी जाओ किस्से हैं बीवी के... कोई ला के रो रहा है... और... कोई लाने के लिए रो रहा है...!!!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.