08 June 2024

बेटी पापा की परी, तो बेटा...  पढ़िए वायरल चुटकुले

लड़की- मैं अपने पापा की परी हूं.
लड़का- मैं भी अपने पापा का पारा हूं.
लड़की- पारा..? ये क्या है?
लड़का- मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है.

पहला दोस्त- क्या कर रहे हो भाई?
दूसरा दोस्त- खा रहा हूं भाई...!
पहला दोस्त अकेले-अकेले...?
दूसरा दोस्त- अबे बीवी से ताने खा रहा हूं.

एक मेंढक ज्योतिषी के पास गया और अपना भविष्य पूछा.
ज्योतिषी- एक लड़की मिलेगी और तेरा दिल ले लेगी.
मेंढक उछलते हुए- कहां मिलेगी?
ज्योतिषी- बायोलॉजी की लैब में.

टीचर- छोटू अगर तुम्हारे पास 15 आम है.
6 संगीता को दे दो,
4 सुनीता को दे दो,
और 5 गीता को दे दो,
तुम्हें क्या मिलेगा?
छोटू- मुझे तीन नई गर्लफ्रेंड मिलेंगी.

कर्मचारी अपने साहब से- साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हैं? साहब- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है. और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती.

पत्नी- उठो सुबह हो गई! पति- आंख नही खुल रही है, ऐसा कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए. पत्नी- रात में जिस जानू से चैट कर रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.