पैरेंट्स मीटिंग में आदमी को देखकर मैडम ने कही ये मजेदार बात, पढ़िए फनी जोक्स
एक आतंकवादी ने आंटी के पास बम रख दिया लोग चिल्लाए- आंटी बम है, आंटी बम हैआंटी शर्मा कर बोली- अरे छोड़ो अब वो पहले वाली बात कहां...
पति और पत्नी घूमने गए रास्ते में एक गधे को घास खाता देख पत्नी ने पति से कहा- ओ जी तुम्हारा रिश्तेदार घास खा रहा है नमस्ते करोपति- नमस्ते ससुर जी
डॉक्टर (गप्पू) से- आपकी टांग में जहर है इसे काटना पड़ेगा.टांग काटकर नकली लगा दी गई. 2 दिन बाद नकली टांग भी नीली पड़ गईडॉक्टर- अब बीमारी समझ में आ गई, जींस रंग छोड़ रही है.
सोनू ने एयरपोर्ट पे फोन लगाया
सोनू- हां जी मैडम..पंजाब से अमेरिका जाने में कितना टाइम लगता है.
लड़की- Just one second sir..
सोनू (फोन पे कहते हुए)- छोड़ यार पी के बैठी है.
सोनू के हाथ पैर पे पट्टी बंधी हुई थी.
बंटी- क्या हुआ भाई
सोनू- मैंने बदमाशी का काम शरू कर दिया था.
बंटी- तो
सोनू- मैंने एक आदमी से कहा जो कुछ भी है बाहर निकाल दो. उसने देशी कट्टा निकाल कर मेरी कनपट्टी पे रख दिया.
बंटी एक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंटरव्यू देने गया इंटरव्यू लेने वाला- java के चार वर्जन बताइए.
बंटी- मर जावा, मिट जावा, लुट जावा और सदके जावा.
इंटरव्यू लेने वाला- शाबाश..अब आप घर जावा.
पैरेंट्स मीटिंग में एक आदमी मैडम को बड़े ध्यान से देख रहा था...
मैडम बोली- बस इतना ही ध्यान आपको अपने बच्चों पर देना है.