08 August 2024

गोलू की बात सुनकर डॉक्टर को लगा झटका, पढ़िए वायरल चुटकुले

डॉक्टर-क्या बात है?
गोलू-जी कुत्ते ने काट लिया है.
डॉक्टर-तुमने बाहर पढ़ा नहीं,
मरीज देखने का समय सुबह 8 से 11 बजे तक है, तुम 1 बजे आए हो.
गोलू-मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा.

शंटू- यार मेरी बीवी मेरे भूलने की
आदत से परेशान रहती है.
मंटू- और तू ?
शंटू- मुझे उसके याद रखने की आदत से परेशानी है.

पत्नी- मैं एक महीने के लिए मायके जा रही हूं.
यह सुनकर पति बहुत खुश हुआ.
बोला- मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा.
पत्नी बोली - ठीक है तो फिर नहीं जाती.

मास्टर जी ने बच्चों से पूछा-
बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा,
पति, पत्नी, भाई, बहन, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त?
गोलू बोला-सर चप्पल.
उसी चप्पल से गोलू की हुई पिटाई.

नौकरानी- मुझे 10 दिन की छुट्टी चाहिए.
मालकिन- अगर तू छुट्टी पर चली गई, तो फिर
तेरे साहब का नाश्ता कौन बनाएगा,
टिफिन कौन पैक करेगा, कपड़े कौन धोएगा,
नौकरानी- अगर आप कहें तो
मैं साहब को भी अपने साथ ले जाऊं.

एक बार विज्ञान के शिक्षक ने राजू से पूछा-
बताओ चांद पर पहला कदम किसने रखा था...?
राजू- नील आर्मस्ट्रांग
शिक्षक- शाबाश... और दूसरा?
राजू- दूसरा भी उसी ने रखा होगा सर,
वो लंगड़ा थोड़ी न थे.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.