जब बीमार पति को डॉक्टर के पास ले गयी पत्नी..., पढ़ें मजेदार जोक्स
पत्नी बीमार पति को डॉक्टर के पास ले गयी.
डॉक्टर ने कहा- इनको अच्छा खाना दो,हमेशा खुश रखो तो ये 6 महीने में ठीक हो जायेंगे.
रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा- क्या कहा डॉक्टर ने ?
पत्नी बोली- डॉक्टर ने जवाब दे दिया है.
लड़का : पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता.
लड़की : तो फिर तुम क्या करते हो?
लड़का : मैं अपनी आँखें बंद कर लेता हूं.
भिखारी (शर्मा जी से)- साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूं.
मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए.
शर्मा जी (भिखारी से)- कहाँ है तेरा परिवार?
भिखारी- जी वो मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है.
काफी दिनों बाद मिंकू पार्क में घूमने गया.घर लौटकर उसने अपनी पत्नी को बताया- जानती हो लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं.पत्नी- ये तुमने कैसे जाना.मिंकू- जब मैं पार्क में गया था तो वहां पर औरतें मुझे देख कर बोलीं, हे भगवान तू फिर आ गया.
ग्राहक- वैसे आपके होटल में सफाई बहुत ध्यान पूर्वक कि जाती हैं.मैनेजर (खुश होकर)- धन्यवाद आपको किस बात से ऐसा आभास हुआ?ग्राहक- ऐसा आभास तब हुआ, जब किसी ने होटल में घुसते ही मेरी जेब की सफाई कर दी.
बबलू -तू स्कूल क्यों नही जाता?पप्पू- कई बार गया अंकल वो वापिस भगा देते हैंबबलू -क्यों?पप्पू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में.