28 September 2023

दामाद का प्रोफेशन जानकर उड़ गए सास के होश, पढ़िए Viral Jokes

सास- दामाद जी आप काम क्या करते हैं?
दामाद- मैं पायलट हूं.
सास- कौन सी एयरलाइन्स में?
दामाद- घर की शांदियों में ड्रोन उड़ाता हूं
सास हो गई बेहोश! 

टीटीई- टिकट दिखा, 
रमेश- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं, 
टीटीई- क्या सबूत है? 
रमेश- सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.

लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.50 करोड़ मिलेंगे, 
सोनू - ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो.

जब टीटू ने घड़ी को खोल कर देखा तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला.
टीटू बोला- अब समझ में आया, घड़ी चलेगी कैसे, इसका तो ड्राइवर ही मर गया है.

पति (किताब पढ़ते हुए) - एक लेखक ने लिखा है कि पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए. 
पत्नी (हंसते हुए) - देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया, बोल नहीं पाया. 

बैंक मैनेजर- ये कैसे हस्ताक्षर हैं? 
टोलू - यह हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं. 
बैंक मैनेजर- ऐसा अजीब हस्ताक्षर? नाम क्या है उनका? 
टोलू- जलेबी बाई. 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.