मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है...तेरे पास क्या है? चिंकी का जवाब कर देगा लोटपोट
घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था पति- अरे और कितनी देर लगाओगी? पत्नी- चिल्ला क्यों रहे हो? आधे घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं समझ में नहीं आता है क्या?
टीकू -सर शर्ट अच्छी लग रही है,बॉस - छुट्टी नहीं मिलेगीटीकू- सर सिर्फ शर्ट अच्छी लग रही हैशक्ल आपकी पहले जैसी ही है..
टीचर- मैं जो पूछूं उसका जवाब फटाफट देना टिल्लू- जी सर टीचर- भारत की राजधानी बताओ? टिल्लू- फटाफट टीचर ने टिल्लू को जमकर पीटा.
मास्टर जी - शांति किसके घर में रहती है.? चिंटू - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं.
टीटी ने मौंटी को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया... टीटी- टिकट दिखाओ. मौंटी- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं. टीटी- क्या सबूत है? मौंटी- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.
पिंकी- मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है...तेरे पास क्या है? चिंकी- मेरे पास 20 साल पहले शादी में सिलवाया हुआ सूट है, जो अभी तक मुझे फिट आता है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.