12 Jan 2024

बाल झड़ने पर तलाक देने वाला था पति, सुनकर पत्नी ने दिया मजेदार जवाब

पति - सुनो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा. पत्नी - हे भगवान, मैं पागल इनको बचाने की कोशिश कर रही थी.

डॉक्टर - आपका लड़का पागल कैसे हो गया?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.
डॉक्टर - तो?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको-थोड़ा खिसको, तभी खिसक गया.

टीचर ने छात्र से कहा- हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करो..
वाक्य- सड़क पर गोलियां चल रही थीं.
बच्चों ने अनुवाद किया: द टेबलेट्स आर वॉकिंग ऑन द रोड
टीचर हो गई हैरान.

मोलू पहली बार हवाई यात्रा कर रहा था...
एयर होस्टेस ने घोषणा की- 'सभी यात्री अपनी बेल्ट बांध लें'.
मोलू- मैंने तो पजामा पहन रखा है.

जो रोज कहते थे,
मेरी पहुंच ऊपर तक है…
उनसे विनम्र निवेदन है कि
भगवान सूर्य से बोलकर
धूप निकलवाएं अब सर्दी
बर्दाश्त नहीं हो रही है.

Wife ने एक बोर्ड देखा
बनारसी साड़ी 10/-
नायलॉन 8/-
कॉटन 5/-
Wife खुश होकर अपने पति से- मुझे 500 रुपए दो, मैं 50 साड़ी खरीदूंगी.
पति- अरी ओ बीरबल की मां, प्रेस करने वाले की दुकान है वो.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.