आदमी ने सोशल मीडिया पर लिखा- आज में छत पर सोऊंगा, आगे जो हुआ वह जानकर हंस पड़ेंगे आप
एक आदमी ने फेसबुक पर स्टेटस डाला, “आज रात मैं छत पर सोऊंगा ”.
फिर क्या…
1000 मच्छरों ने Like कर दिया.
मंटू अपनी मम्मी से कहता है मां खुशखबरी है हम दो से तीन हो गए.
मां- बधाई हो बेटा क्या हुआ है बेटा या बेटी ?
मंटू- ना बेटा और ना बेटी हुआ है मां, मैंने तो दूसरी शादी कर ली है.
लोग कहते हैं प्यार करना मुश्किल है
और मेरी टीचर कहती थी जो चीज मुश्किल लगे उसे बार बारी रिपीट किया करो.
आज 18 सेल्फी लेने के बाद मुझे ये अहसास हुआ कि... मन की सुंदरता से बड़ी कोई चीज नहीं होती, इसलिए सब डिलीट कर दी.
चोलू ऑफिस में लेट पहुंचा, बॉस- कहां थे अब तक? चोलू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था, बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं, चोलू ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना. बॉस बेहोश!
खाना पकाते समय पत्नी गुनगुनाकर रोमांटिक अंदाज में अपने पति से बोली... अगर तुम मिल जाओ... जमाना छोड़ देंगे हम. पति ने भी रोमांटिक अंदाज में बोला...अगर तुम जमाना छोड़ जाओ... दूसरी ढूंढ लेंगे हम.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.