मैं बचूंगी नहीं मर जाऊंगी...पत्नी के मुंह से यह सुनकर पति ने कही मजेदार बात
पत्नी- मैं बचूंगी नहीं मर जाऊंगी!
पति- मैं भी मर जाऊंगा!
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी लेकिन तुम किस लिए ??
पति- मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा.
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा. पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को, औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं. पहली रोटी खुद खाती हूं ...और आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं. पंडित बेहोश.
मम्मी मैं आज रात को सू-सू करने गया तो पता है क्या हुआ? मम्मी- नहीं तो! क्या हुआ? बच्चा- मैंने जैसे ही बाथरूम का दरवाजा खोला ना तो लाइट अपने आप चालू हो गई और ठंडी-ठंडी हवा आने लगी. उसकी बात सुनकर मम्मी गुस्से में बोली- तू आज फिर “फ्रिज” में मूत आया.
एक बच्चा परीक्षा में फेल हो गया. बच्चे को समझाने के लिए पिता- कोई बात नहीं, तू शेर का बेटा है.. बच्चा- टीचर भी यही कहती हैं. पिता- क्या कहती हैं तुम्हारी टीचर? बच्चा- यही कि न जाने किस जानवर की औलाद है. पिता बेहोश.
मां- बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा- पढ़ रहा हूं मां.
मां- शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटा- आपकी होने वाली बहू के SMS
दे थप्पड़ ही थप्पड़!
पत्नी - मंगल ग्रह पर जीवन संभव है क्या? पति - पता नहीं... मेरा तो तुम्हारे साथ पृथ्वी पर भी संभव नहीं है. पत्नी को लगा झटका!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.