29 October 2023

शराब, लड़कियां और सिगरेट यह सभी तुम्हारे दुश्मन हैं...सुनकर बेटे ने दिया ये मजेदार जवाब

पापा- शराब, सिगरेट और लड़कियां ये सब तुम्हारे दुश्मन हैं.
बेटा- पापा जो अपने दुश्मनों से डर जाये वो मर्द नहीं.
फिर क्या था दे चप्पल पे चप्पल!

बेटा बाप से- पापा से साढ़ू का रिश्ता क्या होता है?
बाप- बेटा जब दो आदमी एक ही कंपनी से ठगे जाते हैं तो साढ़ू कहलाते हैं...

गर्लफ्रेंड- लड़के के गले लगकर बोली...कुछ ऐसा कहो कि मेरा दिल जोर से धड़क जाए
लड़का- ऐसे ही खड़ी रह चुपचाप...पीछे तेरा बाप खड़ा है!

एक बच्चा रो रहा था.
उसके पिता ने रोने का कारण पूछा?
बच्चा बोला - दस रुपये दो, तब बताऊंगा .
पिता ने बेटे को दस रुपये दे दिए और कहा - अब बताओ बेटे ! तुम क्यों रो रहे थे ?
बच्चा बोला - मैं तो दस रुपये के लिए ही रो रहा था.

पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़ 
आप खुद ले लो और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.

टिंकू - वैलेंटाइन वीक में शराब पीते पीते रोने लगा.
मिंकू - क्या हुआ... रो क्यों रहे हो?
टिंकू - यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.