07 July 2024

नौकरानी का जवाब सुनकर उड़े मालकिन के होश, पढ़िए मजेदार जोक्स

मालकिन- कितना टाइम हो रहा है?
नौकरानी- मुझे टाइम देखना नहीं आता.
मालकिन- कोई बात नहीं. देखकर बताओ कि बड़ी सुई कहां है और छोटी सुई कहां है?
नौकरानी- दोनों सुइयां घड़ी के अंदर हैं.

जब बीवी घर में पोंछा लगाती है तो ऐसे निकलना पड़ता है.
जैसे नक्सलियों ने बारूद बिछा दिया हो.

पति पत्नी से- मैंने आज अपना 50 लाख का बीमा करवाया है
पत्नी- ये तो आपने बहुत अच्छा किया ,
अब मुझे बार-बार कहना नहीं पड़ेगा कि अपना ख्याल रखो..

गोलू- पांच सौ रुपये दे दो.
पापा- क्या करोगे?
गोलू- मेरे सारे दोस्तों का अकाउंट है, मैं भी खुलवाऊंगा!
पापा- कहां पर?
गोलू- सिगरेट की दुकान पर.
दे चप्पल.... दे चप्पल!

अध्यापक ने सभी बच्चों से क्रिकेट मैच पर निबंध लिखने को कहा-
सभी छात्र अपनी-अपनी कॉपी लेकर निबंध लिखने में जुट गए.
लेकिन मोटू चुपचाप बैठा था..
अध्यापक ने उसकी कॉपी देखी और देखते ही वो बेहोश हो गए.
लिखा था- ‘बारिश की वजह से मैच स्थगित कर दिया गया है.

टिंकू- फुटबॉल मैच देख कर बोला, इतने सारे आदमी फुटबॉल को लात क्यों मार रहे हैं?
सेक्रेटरी- सर, गोल करने के लिए.
टिंकू- गोल ही तो है, और कितना गोल करोगे.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.