दामाद ने बताई ससुराल में रोटी ना खाने की ऐसी वजह, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
पति- मैच वाला चैनल लगाओपत्नी-नहीं लगाऊंगीपति-देख लूंगापत्नी- क्या देख लोगेपति- वही जो चैनल तुमने लगाया है...
पत्नी- उठिए पतिदेव सुबह हो गईपति-आंखें नहीं खुल रही हैं, ऐसा कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए.पत्नी- रात में जिस जानू से आप चैट कर रहे थे, वो दूसरी आईडी मेरी ही है, अब बेचारे पति को 3 दिन से नींद नहीं आ रही है.
पति-बेबी तुम बहुत प्यारी हो, मेरी राजकुमारी हो
पत्नी- थैंक्यू वेरी मच जानू, वैसे क्या कर रहे हो पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं
दादी और पोता आपस में बात करते हुए... दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है. देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है.पोता- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है.
एक मुर्गा अपने मालिक को खिड़की से बैठा देख रहा था.
मालिक की बीवी उसके बगल में बैठ बात कर रही थी. बीवी बोली- आपको बहुत तेज बुखार है, मैं आपके लिए चिकन सूप बना लाती हूं. इतना सुनते ही मुर्गे के तोते उड़ गए,
मुर्गा बोला- एक बार DOLO 650 दे कर भी देख लो.
लड़की वाले- जी आपका लड़का क्या करता है? लड़के वाले- जी वो पायलट है.
लड़की वाले- जी कौन सी एयरलाइंस में पायलट है? लड़के वाले- जी वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता है. इसे सुनकर लड़की वालों का सिर चकरा गया.
दामाद- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा. सास- ऐसा क्यों?
दामाद - मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं.
रोज कहते हैं कि ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं...