गोलू ने मोलू से पूछा :- अगर एक तरफ पैसा हो और दूसरी तरह दिमाग हो, तो तुम इन दोनों में से क्या लेना पसंद करोगे?
मोलू बोला :- मैं पैसा लेना पसंद करुंगा.
गोलू बोला :- मैं तो भाई दिमाग लेना पसंद करुंगा.
गोलू की बात सुनकर मोलू बोला :- जिसे जिस चीज की कमी होती है, वह वही लेना पसंद करता है.