14 October 2024

पति ने बीमार पत्नी से कही ऐसी बात, सुनते ही ठीक को गई तबीयत!

मास्टर जी - बताओ छिपकली दीवार पर क्यों चलती है?
चिंटू - हम भी तो जमीन पर चलते हैं, छिपकली ने कुछ बोला क्या?
फिर हुई चिंटू की जोरदार कुटाई!!!

अध्यापक: इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो... 'वसंत ने मुझे मुक्का मारा'.
स्टूडेंट: वसन्तपंचमी..!

गोलू ने मोलू से पूछा :- अगर एक तरफ पैसा हो और दूसरी तरह दिमाग हो, तो तुम इन दोनों में से क्या लेना पसंद करोगे?
मोलू बोला :- मैं पैसा लेना पसंद करुंगा.
गोलू बोला :- मैं तो भाई दिमाग लेना पसंद करुंगा.
गोलू की बात सुनकर मोलू बोला :- जिसे जिस चीज की कमी होती है, वह वही लेना पसंद करता है.

मरीज डॉक्टर की लिखी दवा नहीं मिली फिर वो थक हार कर डॉक्टर के पास आया और बोला-डॉक्टर साहब आपने पर्चे के पीछे जो दवा लिखी थी, वो कहीं नहीं मिल रही है. डॉक्टर - ये दवा नहीं है बे, पेन चलाकर देखा था.

पत्नी: आज तबीयत कुछ खराब सी लग रही है.
पति: ओह नो, मैं तो सोच रहा था कि आज बाहर चलकर डिनर करेंगे.
पत्नी: अरे मैं तो मजाक कर रही थी.
पति: अच्छा तो अब उठो और खाना बनाओ, मुझे भूख लग रही है.

टीचर – संजू यमुना नदी कहां बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओ कहां बहती है ?
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.