बीवी को गूगल क्यों बोलता था पति, वजह जानकर जोर से हंसेंगे आप
राकेश- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है? रमेश- गूगल डार्लिंग राकेश- ये कैसा नाम हुआ. रमेश- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं.
रवि शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, अचानक गाड़ी एक खंबे से टकरा गई पुलिस - बाहर निकल बे रवि - माफ कर दो साहब पुलिस - दारू पीकर गाड़ी चलाता है. रवि - अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे.
सोनू एक दारू की दुकान पर गया और दारू की बोतल मांगने लगा दुकानदार- दारू खत्म हो गई है कल आना. सोनू- लेकिन मुझे दारू आज ही चाहिए. दुकानदार- भाई गुस्सा क्यों होते हो, शांति से बात करो.... सोनू- तो ठीक है बुलाओ शांति को.
मोनू - वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन...झूम उठे और बदन नाचने लगे. वेटर - सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं.
लड़की- किस्से वो सारे सही थे, इतने बुरे मेरे हालत नहीं थे, शादी से पहले, जो शादी पर जोक्स पढ़ते थे, शादी के बाद लगा, वो जोक्स नहीं थे.
लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं. लड़के वाले- पसंद तो हमें भी नहीं है, अब क्या करें घर से निकाल दें?
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.