जब टीचर ने पूछा- गजल और भाषण में क्या अंतर होता है? तो छात्र ने दिया ये मजेदार जवाब
टीचर- गजल और भाषण में क्या अंतर होता है? छात्र- पराई स्त्री का हर शब्द गजल होता है और बीवी का हर शब्द भाषण...
लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली- हैलो भैया, मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है चपरासी- बाबू से जाकर मिल लो लड़की ने तुरंत अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन लगाया और बोली- बाबू तुमने बताया नहीं तुम इनकम सर्टिफिकेट भी बना लेते हो
पिता (बेटे से)- देखो बेटे, जुआ नहीं खेलते यह ऐसी आदत है कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे, परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे बेटा- बस, पिताजी। मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़ कर खेला करूंगा!
गोलू- कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधे सूरज से जा टकराया, भोलू- क्या बात कर रहा है? फिर क्या हुआ? गोलू- फिर क्या? मेरी पिटाई हुई भोलू- किसने मारा? गोलू- सूरज की मम्मी ने...
साली जीजा से- साली आधी घरवाली इस मुहावरे का अर्थ बताओ? जीजा- ये वो स्कीम है जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.