नारियल के पेड़ पर चढ़कर क्या देखना चाहता था शंटू? जानकर आएगी हंसी
शंटू- अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं, तो इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी? बंटू- जरूर! और हाथ छोड़ दोगे तो, मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी.
राजू- पता है आज भी गांवों में शादी घरवालों की मर्जी से होती है,
वीरू- हां यार...घूंघट उठाने के बाद ही पता चलता है कि,
बीबी 'ऐश्वर्या ' है या 'जयसूर्या
एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था.
गप्पू उसे गौर से देखते हुए बोला-
भाई साहब, आप स्टार्ट नहीं हो रहे,
तो धक्का लगाऊं क्या ?
एक आदमी किसी कॉलेज के Toilet में गया,
अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो दीवार पर लिखा हुआ देखा.
इतना ज़ोर अगर पढ़ाई में लगाता तो,
तू आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता.
मोंटू का स्टेटस-छोरी तो ऐसी पटाऊंगा जो बुलेट चलाती हो,
ACTIVA चलाने वाली पे तो दुनिया मरती है.
गप्पू- तुझे तो साइकिल वाली भी नहीं मिलेगी.
लड़का -जरा मेरी आंखों में देखो, क्या नजर आता है, सच-सच बताना, लड़की-मुझे इनमें प्यार नजर आता है. लड़का(गुस्से में)- ज्यादा बात मत बना. मेरी आंख में मच्छर चला गया है. गौर से देख और निकाल इसे.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.