15 October 2024

जब पत्नी ने पति से पूछा- तुम मुझसे कितना प्यार करते हो? तो मिला ये मजेदार जवाब

पत्नी- तुम मुझे कितना प्यार करते हो...?
पति- 72 फीसदी मेरी जान...
पत्नी- 100 फीसदी क्यों नहीं करते हो...?
पति- पगली... लग्जरी चीजों पर 28 फीसदी जीएसटी भी तो लगता है ना...!

सुबह-सुबह पत्नी ने कहा- जल्दी से न्यूजपेपर दो...! पति- तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो, दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और तुम न्यूजपेपर मांग रही हो...! यह लो मेरा टैबलेट...! पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा...! अब पति सदमे में है...!

पत्नी- अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं? पति- क्यों रोकूं? उसने मुझे रोका था क्या?

सोनू अपने दोस्त मोनू को ज्ञान दे रहा था,
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो,
आंखें बंद करो....
गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है
इसलिए अगले साल इसे फिर पढ़ेंगे...

जज- तुम्हें तलाक क्यों चाहिए? पति- जज साहब, मेरी पत्नी मुझ से लहसुन छिलवाती है, प्याज कटवाती है और बर्तन मंजवाती है जज- इसमें दिक्कत क्या है? लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छील जाएंगे, प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आंखें नहीं जलेंगी बर्तन मांजने से 10 मिनट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ हो जाएंगे. पति- समझ गया हजूर। अर्जी वापस ही दे दो मेरी...

डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं......
आपकी फ्री में खोद दूंगा

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.