पति ने पत्नी को शराब पीने की बताई ऐसी वजह, सुन खूब हंसेंगे आप
गोलू के घर में रिश्तेदार चाय पीते हुए....
रिश्तेदार- बेटा आगे क्या करोगे लाइफ में, क्या प्लान है?
गोलू- कुछ भी करुंगा लेकिन किसी के घर जाकर उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करुंगा.
गोलू की बात सुनकर रिश्तेदार नौ दो ग्यारह हो गए.
टीचर- गोलू A B C D सुनाओ?
गोलू- A B C D...
टीचर- शाबाश और सुनाओ?
गोलू- और सब बढ़िया…. आप बताओ?
गोलू की बात सुनकर टीचर ने अपना सिर पकड़ लिया.
दो मच्छर स्टडी कर रहे थे
पहला मच्छर- मैं तो आगे चलकर डॉक्टर बनूंगा।
दूसरा मच्छर- मैं तो आगे चलकर इंजीनियर बनूंगा..
इतने में आंटी ने मॉर्टिन जला दी.
दोनों मच्छर बोले- बुढ़िया ने सारा करियर खराब कर दिया..
पत्नी- यह कौन सा कानून है कि मैं ही तुम्हें खाना बना कर दूं..
पति: पूरी दुनिया का यही कानून है कि कैदी को खाना सरकार ही देती है.
पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था...
पति- तुम ब्यूटी पार्लर में 4000 का कबाड़ा करके आती हो, उसका क्या?
पत्नी- वो तो मैं तुम्हें सुंदर दिखूं इसलिए...
पति- पगली... मैं भी तो इसलिए पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे.