16 October, 2023

मिर्ची किस मौसम में लगती है? पत्नी के सवाल पर पति का जवाब सुन खूब हसेंगे आप

चंटू गुंडा बन गया चंटू ने एक मशहूर सेठ को फोन लगाया. चंटू- ओ सेठ 10 लाख रुपया भिजवा दे नहीं तो, सेठ- आप कौन बोल रहे हो भैया. चंटू- मैं एरिया का भाई बोल रिया हूं, सेठ- अच्छा आपकी बहन का नाम एरिया है क्या?

छेदी लाल- जल्दी से एक गिलास जूस दो, लड़ाई होने वाली है. एक गिलास जूस पीने के बाद, छेदी लाल- एक गिलास और जूस दो, लड़ाई होने वाली है. जूसवाला- लड़ाई कब होगी? छेदी लाल- जब तुम पैसे मांगोगे.

मेरा एक दोस्त मुझसे हमेशा कहता था. भाई कुछ अलग कर, मैंने उसकी गर्लफ्रेंड को उससे अलग करवा दिया, अब जूते लेकर मुझे ढूंढ रहा है.

दो समधी ड्रिंक करने बैठे- लड़के का पिता- कितना पानी डालूं? लड़की का पिता- नो वॉटर. लड़के का पिता- क्यों? लड़की का पिता- हमारे यहां बेटी के घर का पानी नहीं पीते ये होते हैं संस्कार!

  पत्नी- सुनिए जी, मिर्ची किस मौसम में लगती है? पति- किसी खास मौसम में नहीं लगती, जब सच बात बोलो तब लग जाती है.

पापा (लड़के से)- तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं, सैलरी ज्यादा बताना. लड़की के पिता (लड़के से)- कितना कमा लेते हैं आप? लड़का- जी वैसे तो मेरी सैलरी 1.5 करोड़ है, लेकिन कट कटाकर 8000 मिलते हैं.

पत्नी मायके से वापिस आई, पति दरवाजा खोलते हुए जोर-जोर से हंसने लगा, पत्नी- ऐसे क्यो हंस रहे हो. पति- गुरुजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आए उसका सामना हंसते हुए करो.