महिला ने पड़ोसन को बताया नया हार लेने का तरीका, जानकर हसेंगे आप
पड़ोसन- बहन, नया हार तो बहुत अच्छा है, कितने का पड़ा
शालू- ज्यादा नहीं, दो दिन की लड़ाई, एक दिन की भूख हड़ताल, 2 दिन का मौन व्रत और थोड़ा रोना धोना.
राजू (पेट्रोल पंप पर)-अरे भाई जरा एक रुपये का पेट्रोल डाल दो.सेल्समैन- अरे भाई इतना पेट्रोल डालकर जाना कहा हैं?राजू- अरे यार, कहीं नहीं जाना, हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते हैं.
पति- क्या तुम जानती हो, दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं, जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है.
टीचर- बताओ, मंकी को हिंदी में क्या कहते हैं?
टोनू- बंदर!टीचर- किताब में से देखकर बोला ना..टोनू- नहीं सर, कसम से मैंने तो आपको देखकर बोला...
मोनू- यार मेरे पापा बहुत डरपोक हैं,
सोनू- कैसे?मोनू- जब भी रोड क्रॉस करते हैं तो मेरा हाथ कसकर पकड़ लेते हैं और बोलते हैं छोड़ना मत..
पत्नी: कल हमारी एनिवर्सरी हैं, आपको क्या Gift दूं?पति: Gift रहने दे... बस इज्ज़त किया कर और तमीज़ से बात कर लिया करपत्नी(2 मिनट सोचकर)- नहीं.. मैं तो Gift ही दूंगी.