15 December 2024

भरी दोपहरी में जब ऑटो से निकल पड़ा भिखारी, चुटकुला पढ़कर हंस पड़ेंगे आप

पिता- पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है
बेटा- हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे
पिता- कौन सी बुक पढ़ने लगा है तू?
बेटा- फेसबुक.

भरी दोपहरी में, धूप में कुछ लोग बस की राह देख रहे थे
तभी एक भिखारी आया और सबसे 1-2 रुपये लिए ऑटो बुक करके निकल लिया!

टीचर - एक उपाय बताओ जिससे वन की कटाई रोकी जा सके
छात्र - हमें परीक्षाओं को रद्द करके कागज बचाना चाहिए.

टैक्सीवाला-साहब, ब्रेक फेल हो गया है, गाड़ी रुक ही नहीं रही है
क्या करूं?
सवारी-पहले तू मीटर बंद कर दे...!

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं? डॉक्टर- ज्यादा कुछ नहीं, बस उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए!

बंटी-ओए तूने अपनी सगाई क्यों तोड़ दी
गप्पू-अरे यार, उसका कोई बॉयफ्रेंड नहीं था.
बंटी-तो?
गप्पू-जो आज तक किसी की ना हो सकी, वो मेरी क्या होगी?

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.