चूहे-हाथी का ये जोक पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी, पढ़ें वायरल चुटकुले
एक लड़की ने पिज्जा शॉप में जाकर पिज्जा आर्डर कियावेटर : मैडम, इसके 4 पीस करूं या 8 पीस?लड़की बोली : 4 पीस ही कर दो...8 खाऊंगी तो मोटी हो जाऊंगी
यात्री : क्या मैं यहां
एक सिगरेट पी सकता हूं?
स्टेशन मास्टर : नहीं…
यहां सिगरेट पीना सख्त मना है
यात्री : फिर यहां इतने
सिगरेट के टुकड़े कैसे पड़े हैं?
स्टेशन मास्टर : ये उन लोगों ने फेंके हैं
जो पूछते नहीं है
एक आदमी खड़े-खड़े चाबी सेअपना कान खुजा रहा था..?दूसरा व्यक्ति उसे गौर से देखता हुए बोला :-भाई साहब, आप स्टार्ट नहीं हो रहे…तो मैं धक्का लगाऊं.?
दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा,
मां दादी कौन की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं?
मां- बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं.
दो चूहे पेड़ पर बैठे थे,नीचे से एक हाथी गुजरा...एक चूहा हाथी पर गिर गयातभी दूसरा चूहा बोला, दबाकर रख साले को,मैं भी आता हूं...