दादा-पोते की ये बातचीत सुन हो जाएंगे लोटपोट, पढें मजेदार चुटकुले
चिंटू: मेरी बीवी बहुत अच्छी है. मुझे इतनी सर्दी में पानी गर्म करके देती है.
पिंटू: नहाने के लिए?
चिंटू: नहीं-नहीं,
बर्तन धोने के लिए...
दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है,
जा छुप जा.
पोता- पहले आप छुप जाओ,
आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है.
वैलेंटाइन डे के दिन पति बीवी के लिए सफेद गुलाब लाया…
बीवी: ये क्या सफेद गुलाब?
वैलेंटाइन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ?
पति: अब जिन्दगी में, प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है...
टीचर- मैं जो पूछूं उसका जवाब फटाफट देना, ठीक है?
छात्र- जी सर
टीचर- भारत की राजधानी बताओ
छात्र- फटाफट
टीचर अभी तक चिंटू को पीट रहा है...
रमेश (नौकर से) – जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं?
नौकर – बाहर तो अंधेरा है.
संता – अरे! टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर...
ऐसे ही मजेदार जोक्स और चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें