29 Sep 2023

पति के बात पर पत्नी का पलटवार...हँस-हँस कर पेट में दर्द  होगा...पढ़िए मजेदार चुटकुले

पिंटू अपनी बीमारी लेकर डॉक्टर के पास गया, डॉक्टर- आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही, हो सकता है दारू पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो. पिंटू- कोई बात नहीं डॉक्टर साहब, जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा

पढ़ाई... अक्ल- बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है..? बेटा- बस अंकल, चलते चलते बहुत दूर चली गई मुझ से ...

साहित्यप्रेमी दूल्हा सुहागरात में अपनी दुल्हन से बोला – प्रिये, आज से आप ही मेरी शांति हो,भावना हो, कविता हो,कामना हो. दुल्हन ने यह सुनकर दूल्हे से कहा – मेरे लिए भी आज से आप ही मेरे गोविन्द हो, सलमान हो, शाहरुख़ हो, सुरेश हो,राकेश हो. 

अनाउंसर- अत्याधिक बारिश के कारण सभी ट्रेन लेट हैं किसी को और कुछ पूछना है? एक महिला- क्या इस ड्रेस में मैं मोटी लग रही हूं?   अनाउंसर ने पीट लिया माथा...!!!

 हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं. पहली लड़की- यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार  परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा. दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है? पहली लड़की- बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है...

पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा - काश तुम शक्कर होती, कभी तो मीठा बोलती... पत्नी- काश तुम अदरक होते, कसम से... जी भर के कूटती...!!! पत्नी का जवाब सुनकर पति बेहोश!

माँ- कहां हो बेटी? बेटी- हॉस्टल में पढ़ रही हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं, इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है!!! आप कहां हो? माँ- थिएटर में ठीक..तेरे पीछे बैठी हूं, ब्रेक में मेरे लिए भी पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक ले आना