चिंटू की उदासी का कारण जान नहीं रुकेगी हंसी, पढ़ें मजेदार चुटकुले
चिंटू उदास बैठा था…
गप्पू – क्या हुआ…?
चिंटू– मत पूछ यार, मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को पांच फीट का टेडी बियर
गिफ्ट किया था और उसकी मम्मी ने टेडी की सारी रुई निकाल कर
पांच तकिये भरवा लिए…!!!
टीचर- छिपकली क्या है?
मिंकू :- छिपकली एक गरीब मगरमच्छ है जिसे बचपन
में Bourn Vita वाला दूध नहीं मिला ,
जिस कारण वो कुपोषण का शिकार हो गई...
टीचर: ABCD सुनाओ
रिंकू: ABCDEHI
टीचर: GF कहां है
रिंकू: वो तो मेरी किस्मत मे बचपन
से ही नहीं है
पिंकू- कल मैंने एक रॉकेट छोड़ा तो सीधा सूरज से टकरा गया
बंटी- फिर क्या हुआ?
पिंकू- फिर मेरी पिटाई हुई
बंटी- किसने पीटा?
पिंकू- सूरज की मम्मी ने यार
चिंटू:- यार, मैं जो भी काम शुरू
करता हूं. मेरी बीवी बीच में आ
जाती है…!!
मिंटू- तू ट्रक चला कर देख, शायद किस्मत
साथ दे दे