गुरू-शिष्य की बातचीत कर देगी लोटपोट, पढ़ें ये मजेदार जोक्स
खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहींगोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!
ये वो दौर है जनाब
जहां इंसान गिर जाये तो
हंसी निकल जाती है
और मोबाईल गिर जाये तो
जान निकल जाती है
महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में
बातें करने लगे हैं! क्या करूं?
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का
मौका दीजिए!
शिष्य- गुरूजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं
जो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो,
पति को समझती हो
कभी झगड़ा नहीं करती हो ?
गुरूजी- उसे मन का वहम कहते हैं
बेटा.. मन का वहम !…
स्कूल में मैडम जी गहरी नींद में सो रही थींतभी प्रिंसिपल क्लास में आ गईंबहुत देर उठाने के बाद मैडम की नींद खुली तो प्रिंसिपल को देखते ही बोलीं'तो बच्चों समझ गए ना , कुंभकर्ण ऐसे सोता था'