देर से घर पहुंचा चिंटू और फिर..., पढ़ें ये मजेदार चुटकुले
चिंटू पार्टी से रात को देर से घर पहुंचा.अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा: बीवी ने कुछ कहा तो नहीं?चिंटू: नहीं, कुछ खास नहीं, ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे...
पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए –पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए,तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए.बेटा: पापा चलो एकसाथ चलते हैं.पिता : क्यों?बेटा: मम्मी कह रही थीं कि ये मेथी है...
टीचर : पानी मे रहने वाले 5 जीवों के नाम बताओ ?सोनू : मेंढक.टीचर : वाह, बाकी चार भी बताओ.सोनू : उसकी मां, उसका बाप, उसकी बहन और उसका भाई...
पति : सब्जी में नमक क्यों नहीं है.
पत्नी : वो सब्जी थोड़ी जल गई थी.
पति : तो नमक क्यों नहीं डाला?
पत्नी : हम जले पर नमक नहीं छिड़कते...
एक बार सोनू जंगल से होकर गुजर रहा था
सामने पेड़ पर लटकते सांप को देखकर
रुक गया, और बोला: सिर्फ लटकने से कुछ नहीं होगा मम्मी को बोलो दूध पिलाने...
एक गरीब आदमी बोला –ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी है.अचानक यमदूत आया और बोला–तुम्हारी जान लेने आया हूं.आदमी बोला –लो अब गरीब आदमी मजाक भी नहीं कर सकता...