By Aajtak.in

7 July 2023

Jokes In Hindi

टीटू की परेशानी की वजह जान नहीं रुकेगी हंसी, पढ़ें मजेदार चुटकुले

पत्नी से झगड़े के बाद पति ने कहा, तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी? तब से मोबाइल का चार्जर ही नहीं मिल रहा.

चिंटू- आज शाम तक रुपये का इंतजाम नहीं हुआ तो बेइज्जती से बचने के लिए जहर पीना होगा... मदद कर दे भाई... मिंटू- क्या करूं... मेरे पास तो एक बूंद भी नहीं है...

एक अंग्रेजी ट्यूशन वाले ने विज्ञापन दिया... सिर्फ एक महीने में फटाफट अंग्रेजी बोलना सीखें, महिलाओं के लिए 50 % की  छूट. सुनील: महिलाओं के लिए 50% की छूट क्यों ? ट्यूशन सर: महिलाओं को फटाफट बोलना तो आता ही है, उन्हें केवल अंग्रेजी सिखानी होती है.

महाकंजूस पति अपनी पत्नी के साथ कहीं घूमने गया. पत्नी- सुनो जी, मुझे प्यास लगी है. पानी की एक बोतल ले लीजिए. पति- दही कचौरी खाएगी क्या? पत्नी- एजी, ऐसे मत बोलिए, मेरे तो मुंह में पानी आ गया. पति- बस, तो उसी को पी ले. बोतल में क्या डूब के मरना है.

टीटू बड़ा परेशान बैठा था. शीटू- क्या हुआ यारा. टीटू क्या बताऊं आज टीचर कह रही थी, जिंदगी चार दिन की है. लेकिन मैंने रिचार्ज तो 84 दिन का करवा लिया.