पति ने पत्नी को बताई उसे याद न करने की वजह, सुनकर खूब हंसेंगे आप
.बेटा – पापा, 10 रुपये देना गरीब को देना है …!पापा – कहां है गरीब?बेटा – बेचारा बाहर धूप में आइसक्रीम बेच रहा है…बेटे की बात सुनकर पापा के तो होश ही उड़ गए।
लड़का :- मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता.
घर वाले नहीं मान रहे.
लड़की:- तुम्हारे घर में कौन कौन है.
लड़का:- एक बीवी और 2 बच्चे.
भिखारी : भगवान के नाम पर कुछ दे दो.
लड़की : कुछ नहीं है बाबा, माफ करो.
भिखारी : कुछ नहीं तो अपना मोबाइल नंबर ही दे दो, बाबा दुआ भी करेगा और मैसेज भी.
मायके से सोनू की पत्नी का फोन आया और बोली,
क्या तुम मुझे याद करते हो?
मोनू - पगली अगर कुछ याद करना इतना आसान होता,
तो दसवीं में टॉप ना कर जाता?
एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक रुक गया...उसने देखा उसके पीछे दो लड़कियां किसी बात पर आपस में झगड़ रही थी.पहली लड़की - भगवान करे तेरी शादी किसी शराबी से हो जाए.दूसरी लड़की - नहीं, भगवान करे तेरी शादी हो जाए.शराबी बोला - तो मैं रुकूं या जाऊं?
दुकानदार : बताइए जनाब क्या चाहिए ?
टिंकू: अपने होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए
दुकानदार : यहीं खाओगे या पैक कर दूँ,,,