जब ठेका बंद होने पर शराबी ने मांगी व्हिस्की की बोतल...
मास्टर जी - बताओ कौन सी ऐसी चीज है जो खींचने से छोटी होती है? सोनू- सर, बीड़ी. मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद...तू निकल क्लास से बाहर!
टीचर - संजू यमुना नदी कहां बहती है? संजू - जमीन पर टीचर - नक्शे में बताओ कहां बहती है? संजू - नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा!
सचिन का सर फट गया, डॉक्टर - ये कैसे हुआ? सचिन - मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था. एक आदमी ने कहा- कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर.
शराबी- एक बोतल व्हिस्की देना दुकानदार- शराबबंदी है आपको शराब नहीं दे सकते शराबी- दुकान क्यों खोली है और शराब क्यों रखी है? दुकानदार- ये शराब सिर्फ सांप-बिच्छू काटने के मरीजों के लिए है शराबी- अच्छा तो ये सांप बिच्छू कहां मिलेंगे
लड़की- बताओ जब मैं हंसती हूं तो कैसी लगती हूं? लड़का- ऐसे लगता है जैसे, नोकिया 1100 हैंग हो गया हो.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.