पत्नी ने पति को क्यों मारा तमाचा? वजह जानकर आएगी हंसी
पति- मैं नाश्ता नहीं करूंगा, लेट हो रहा है.
पत्नी- मैंने पराठे आज वाइन डालकर बनाए हैं.
4 पराठे खाने के बाद पति- मजा आ गया, कौन सी वाइन डाली थी?
पत्नी- अजवाइन.
सुनते ही पति के होश उड़ गए...
पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मार दिया.
पति तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की?
पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...
लड़का - मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता,
घर वाले नहीं मान रहे हैं...
लड़की - तुम्हारे घर मैं कौन-कौन हैं...?
लड़का - एक पत्नी और दो बच्चे...
छोटू- जैसे ही कॉलेज पहुंचा तो खुशी के मारे उछलने लगा.
दोस्त- क्या हुआ, इतना खुश कैसे है?
छोटू- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की.
दोस्त- वाह भाई, क्या बात हुई?
छोटू- मैं बैठा था, वो बोली उठो ये लेडीज सीट है...
पिंटू- तांत्रिक बाबा, किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं.
तांत्रिक- किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे.
पिंटू- बेहोश...
चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया
चिंटू- बोलो बेबी क्या मंगाऊं ?
गर्लफ्रेंड- मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो.
चिंटू- अरे एम्बुलेंस क्यों ?
गर्लफ्रेंड- पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है...
पत्नी- अजी सुनते हो, दो किलो मटर ले लूं?पति- हां हां ले लो न, जो ठीक लग रहा है.पत्नी- आपकी राय नहीं मांग रही हूं, केवल पूछ रही हूं, कि इतनी मटर आसानी से छील लोगे या फिर कुछ कम लूं?